देहरादून, मई 17 -- उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों के गाड़ियों के लिए ग्रीन सेस को बढ़ा दिया गया है। खासकर भारी वाहनों के लिए ग्रीन सेस आठ गुना से ज्यादा बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। जबकि, छोटी गाड़ियों, कारों पर भी ग्रीन सेस की दरों को बढ़ाया गया है। तिपहिया वाहनों को ग्रीन सेस के दायरे से बाहर कर दिया गया है। कैबिनेट बैठक में परिवहन विभाग के सेस वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार तिपहिया वाहनों की अंतराज्यीय स्तर पर आवागमन नहीं के बराबर होता है। इसलिए ग्रीन सेस की दायरे से इन्हें हटा दिया गया है।डेढ़ साल से केवल बातें हो रही, सेस की वसूली नहीं यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों के वाहनों से ग्रीन सेस वसूली की बातें पिछले काफी समय से चल रहें हैं। लकिन इसे लागू न...