नई दिल्ली, जनवरी 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने भाषण में मोदी उत्तराखंड में एक दिन पहले लागू किए गए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर भी बोले। उन्होंने देश और लोकतंत्र के लिए यूसीसी के कई फायदे गिनाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल ही उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य बना है, जिसने यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) लागू की। मैं कभी-कभी इसे सेकुलर सिविल कोड भी कहता हूं। समान नागरिक संहिता हमारी माताओं और बहनों के गरिमापूर्ण जीवन का आधार बने। यूनिफॉर्म सिविल कोड से लोकतंत्र की इस पीढ़ी को मजबूती मिलेगी। संविधान की भावना मजबूत होगी। मैं आज यहां स्पोर्ट्स के इवेंट में हूं तो इसे मैं आपसे जोड़कर भी देखता हूं। मोदी ने कहा कि स्पोर्ट...