देहरादून, अप्रैल 16 -- उत्तराखंड में 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने के बाद से यूसीसी पोर्टल के माध्यम से 94000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 89 प्रतिशत आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं, 5 प्रतिशत अस्वीकृत हो चुके हैं, जबकि बाकी विचाराधीन हैं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कुल आवेदनों में से 73093 विवाह पंजीकरण के लिए, 19956 पूर्व में पंजीकृत विवाहों के अनुमोदन के लिए, 430 वसीयत या उत्तराधिकार से संबंधित, 136 तलाक या विवाह को रद्द करने से संबंधित, 46 लिव-इन संबंधों से संबंधित और 4 बिना वसीयत के उत्तराधिकार से संबंधित हैं। यह डेटा सचिवालय में राज्य के गृह सचिव शैलेश बगौली की अध्यक्षता में आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान शेयर किया गया। बैठक में सभी जिला मजिस्ट्रेटों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूसीसी सेवा प...