पौड़ी गढ़वाल, जून 4 -- उत्तराखंड के कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार देर रात आईपीएल के फाइनल मैच का रिजल्ट आते ही सिक्ख यात्रियों और स्थानीय युवाओं के बीच पेट्रोल पम्प के समीप अचानक किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सिक्ख यात्रियों ने तलवार से हमला कर स्थानीय युवकों को घायल कर दिया। स्थानीय युवाओं के हल्ला मचाने के बाद सिक्ख यात्री बाइक के साथ रुद्रप्रयाग की ओर फरार हो गये। मामले को लेकर युवकों ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत लिखाई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि साइलेंसर से तेज आवाज करने पर स्थानीय युवाओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से बाइक चलाने को लेकर कहासुनी हुई थी। बहस इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्ष आपस में झगड़ पड़े और मारपीट हो गई। अज्ञात सिक्ख यात्रियों के खिलाफ मुक...