देहरादून, मार्च 5 -- उत्तराखंड में आईएएस की पत्नी के प्रतिष्ठान पर आईबी की रेड की फर्जी सूचना वायरल की गई। मामले में आईबी ने पुलिस मुख्यालय से इनपुट दिया। इस पर सूचना वायरल करने वालों से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की गई है कि उनके पास इसके क्या तथ्य हैं। दरअसल, मामला आने वाले दिनों में प्रमोशन पाने वाले एक-एक आईएएस से जुड़ा है। इंटेलीजेंस सूत्रों ने दावा कि उन्हें बदनाम करने की नीयत ये कुछ लोगों ने यह कोशिश की। आईबी का काम गोपनीय सूचनाएं इकट्ठा करना होता है। आईबी कहीं भी फ्रंट फुट पर आने का काम या रेड जैसी कार्रवाई नहीं करती है। इसलिए आईबी की रेड की इस सूचना ने आईबी अधिकारी भी हैरान है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने मामले में फर्जी सूचानाएं चलाए जाने की मुद्दा पुलिस मुख्यालय में रखा। पुलिस मुख्याल से इस बाबत एसटीएफ और जिला पुलिस से जानकारी ली...