देहरादून, अक्टूबर 24 -- उत्तराखंड में भाजपा ने अपने मिशन-2027 पर काम शुरू कर दिया। भाजपा ने उत्तराखंड में वर्ष 2027 के संभावित कैंडिडेट तय करने के लिए प्रथम चरण का सर्वे शुरू कर दिया। प्रत्येक विधानसभा में स्थानीय विधायकों के कामकाज के प्रति जनता के रिस्पांस को आंका जाएगा। सूत्रों के अनुसार प्राथमिक सर्वेक्षण के बाद दो सर्वे और होंगे, जो वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशियों का नाम तय करने का आधार बनेंगे। माना जा रहा है कि खास रणनीति के तहत कुछ सीटों पर मौजूदा विधायकों के टिकट काटते हुए नए चेहरों को भी लाया जा सकता है। भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी का प्रत्याशी चयन का एक ठोस पैमाना है। जनभावनाओं पर खरा उतर पाने वालों को ही पार्टी चेहरा बनाती है। सर्वे से इसका निर्णय लेने में आसानी रहती है। मालूम हो कि...