देहरादून, सितम्बर 1 -- देहरादून। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में 99 प्रतिशत से अधिक ग्राम खुले में शौच की प्रथा से मुक्त घोषित हो चुके हैं। राज्य राष्ट्रीय स्तर पर 7वें स्थान पर है। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों व पर्यटकों की सुविधा के लिए तीन हजार से अधिक सार्वजनिक शौचालयों का पंचायतों की ओर से सफल संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा ठोस, प्लास्टिक व तरल कचरा प्रबंधन पर भी उत्तराखंड में बेहतर काम किया जा रहा है। मंत्री उनियाल ने यह बात स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण की समीक्षा एवं तीसरे चरण की रूपरेखा तय करने नई दिल्ली में सोमवार को आयोजित बैठक में कही। उनियाल जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित इस बैठक में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने...