देहरादून, अक्टूबर 11 -- देहरादून। उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ते हुए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राज्य के 840 राजकीय विद्यालयों को वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना का विधिवत शुभारंभ किया है। देहरादून स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा की आईसीटी लैब में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री ने इस अभिनव पहल को प्रदेश के नौनिहालों को डिजिटल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने इस योजना को 'शिक्षा में नवाचार' की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि यह पहल सुनिश्चित करेगी कि दूरस्थ और सीमांत क्षेत्रों के विद्यार्थी भी आधुनिक शिक्षण सुविधाओं से वंचित न रहें। इस नेटवर्क के माध्यम से, यह 84...