देहरादून, मई 6 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में ताजा अपडेट सामने आया है। बदरीनाथ-केदारनाथ, यमुनोत्री समेत चारधाम यात्रा रूट पर 7 मई से बारिश पर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। चारधाम यात्रा रूट सहित उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश पड़ने के बाद दिन और रात के तापमान में कमी आई है। उत्तराखंड में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट के बाद रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर आदि मैदानी शहरों में भी तापमान में कमी आई है जिससे लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिली है। उत्तराखंड में बारिश के बाद तापमान भी सामान्य से 9 डिग्री तक कम हो गया है, ...