हल्द्वानी, नवम्बर 24 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले चिंता का विषय बन गए हैं। बीते एक साल में दस हजार से अधिक साइबर ठगी के मामले राज्य में दर्ज हुए। इनमें से आधे फ्रॉड लोगों के लालच में पड़ने के बाद हुए। लाखों रुपये ठगों ने मिनटों में ही खातों से साफ कर डाले। पुलिस ने कई मामलों का खुलासा किया जबकि अधिकांश मामलों की विवेचनाएं अभी लंबित हैं। राज्य में पिछले एक साल में 10300 शिकायतें साइबर ठगी की दर्ज की गईं। इनमें से 50 फीसदी मामलों में फोन और मैसेज द्वारा लोगों को तमाम तरीके से लालच दिए गए। पैसा डबल होने, निवेश पर मोटा मुनाफा, अमीर बनने जैसे झांसों में आए लोग जीवन भर की जमापूंजी खो बैठे। राज्य में इस दौरान 92 करोड़ रुपये की ठगी हुई। सीओ साइबर सुमित पांडे ने बताया कि ऑनलाइन जॉब, नौकरी, आकर्षक इनाम समेत डिजिट...