हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की ओर से शनिवार को डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2025-27 की प्रवेश परीक्षा राज्य भर में आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 34,217 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 6,534 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सचिव, विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि प्रदेश के 29 शहरों में 151 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा हुई। पंजीकृत 40,751 अभ्यर्थियों में से 84.34 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। जिलेवार उपस्थिति परीक्षार्थियों के मामले में रुद्रप्रयाग सबसे आगे रहा, जहां 86.22 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। सबसे कम उपस्थिति ऊधमसिंह नगर जिले में 83.02 प्रतिशत और नैनीताल जिले में 83.38 प्रतिशत दर्ज की गई। सभी केंद्रों पर मुख्य शिक्षा अधिकारियों को मुख्य नि...