नई दिल्ली, मई 10 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार जारी है। तीन साल के भीतर 150 से अधिक भ्रष्ट लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। शुक्रवार को नैनीताल के मुख्य कोषाधिकारी की 1.20 लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तारी से सिस्टम में खलबली का माहौल है। इससे पहले भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में पूर्व आईएफएस आरबीएस रावत, आईएएस अधिकारी रामविलास यादव की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। नकल विरोधी कानून के तहत भी हुई बड़ी कार्रवाई: महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी के अनुसार नकल विरोधी कानून के तहत कई संगठित गिरोहों और दलालों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 80 से अधिक नकल माफिया पर सख्त कार्रवाई की गई। इसी का परिणाम है कि पिछले तीन साल में 23 हजार क...