देहरादून, जून 1 -- Uttarakhand Weather: मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में प्री-मानसून की बारिश अच्छी हुई है। चार जून तक मैदानी-पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कुछ इलाकों में बारिश का तेज दौर चलेगा और ओलावृष्टि की भी आशंका है। पांच और छह जून को पहाड़ी इलाकों में बारिश संभव है। पचास किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। उत्तराखंड में इस साल मई के महीने में जमकर बारिश हुई। पिछले साल के मुकाबले प्रदेशभर में इस बार मई में प्रचंड गर्मी से भी लोगों को कुछ राहत मिली। पिछले साल इसी अवधि में तापमान 42 डिग्री से ऊपर रहा था। इस बार मई में औसत तापमान 34 से 35 डिग्री तक दर्ज किया गया। कुछ दिन तापमान सामान्य से पांच से आठ डिग्री तक नीचे भी गया। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेशभर में मई के महीने में...