देहरादून, अप्रैल 17 -- उत्तराखंड में 18 से लेकर 20 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने इन तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की जा सकती है। IMD की ओर से उत्तराखंड में मौसम खराब होने लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी खराब मौसम को देखते हुए आने वाले तीन दिनों में प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर अधिकारियों को सावधानी बरतने की नसीहत दी गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी पत्र के अनुसार, मौसम विभाग की ओर से आगामी 18 से 20 अप्रैल तक खराब मौसम की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में ओले गिरने, तेज हवाओं के साथ बरसात का पूर्वा...