नई दिल्ली, अगस्त 31 -- उत्तराखंड में एकबार फिर जोरदार बारिश का मौसम बन गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ तीन दिन तक भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस बीच भारी बारिश के कारण रविवार को 2 लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए अधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने और 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।इन जिलों में रेड अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे के दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक और वज्रपात के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ अन्य जगहों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी कि...