देहरादून, अप्रैल 26 -- Phalagam Attack: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के आदेश के बाद उत्तराखंड पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने बताया कि उत्तराखंड में पाकिस्तान मूल के कुल 250 नागरिक निवास कर रहे हैं। इनमें से 247 के पास लॉन्ग टर्म वीजा है, जबकि तीन व्यक्ति शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए थे।डीजीपी सेठ के अनुसार, शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पति-पत्नी देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों के पास ठहरे हुए थे। यह दंपति गुरुवार को पाकिस्तान के लिए रवाना हो चुका है। वहीं, तीसरा व्यक्ति हरिद्वार में रुका है, जिसे शुक्रवार तक लौटने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस को सूचना मिली है कि वह शनिवार को हरिद्वार से रवाना हो जाएगा। पहलगाम में आत...