देहरादून, सितम्बर 5 -- शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने दावा किया कि राज्य में 2100 बेसिक शिक्षकों की जल्द नई भर्ती की जाएगी। इसके अलावा एलटी, प्रवक्ता, बीआरसी-सीआरसी के साथ ही माध्यमिक स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होगी। इनमें कुछ पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही नियुक्ति भी दे दी जाएगी। शैलेश मटियानी पुरस्कार समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि हम हर प्राइमरी स्कूल में दो-दो शिक्षक देने जा रहे हैं। इसके लिए 2100 शिक्षकों की जल्द भर्ती शुरू कर दी जाएगी। इसमें एनआईओएस से डीएलएड करने वाले भी शामिल हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि एलटी के 1500 पदों पर भी भर्ती की जानी है। इसके अलावा बीआरसी और सीआरसी के 1500 पदों पर चयन की प्रक्रिया चल रही है, नियुक्त मिलने ही बीआरसी और सीआरसी ...