हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को एमबी इंटर कॉलेज मैदान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड में 2 लाख करोड़ की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। राज्य को विकास की नईं ऊंचाइयों तक पहुंचाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बड़ा योगदान रहा है। उत्तराखंड के सुदूरवर्ती पर्यटक स्थलों का दौरा कर प्रधानमंत्री मोदी ने आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाई है। आज उत्तराखंड आध्यात्मिक पर्यटन के क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ, बदरीनाथ, ज्योलिंकांग, आदि कैलास से लेकर अंतिम गांव माणा में प्रवास कर उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री के दौरों से मिले प्रचार के बाद आज उत्तराखंड ...