देहरादून। ओमप्रकाश सती, अप्रैल 26 -- उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ वनाग्नि की घटनाओं में भी चिंताजनक रूप से बढ़ोतरी होने लगी है। कई जगह जंगल जल रहे हैं। इस सीजन में अब तक 130 हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ चुका है। लेकिन, हैरानी की बात है कि प्रभावित वन क्षेत्र में एक ही पेड़ जला दर्शाया गया। वन विभाग के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं। वन विभाग के अनुसार, इस सीजन में वनाग्नि की अब तक 114 घटनाएं हुई हैं। गढ़वाल में 60, कुमाऊं में 34 और वाइल्ड लाइफ क्षेत्र में 20 घटनाएं सामने आईं। गढ़वाल में 70, कुमाऊं में 28 और वाइल्ड लाइफ एरिया में 32 हेक्टेयर जंगल जले। आंकड़ों के अनुसार, इसमें ढाई हेक्टेयर प्लांटेशन भी शामिल है। हैरानी की बात है कि इतने जंगल जलने के बाद भी प्रदेशभर में केवल टौंस-पुरोला डिवीजन के तहत एक पेड़ जला हुआ दिखाया गया।अधूरी जानकारी...