शाहजहांपुर, मई 28 -- पुवायां (शाहजहांपुर)। उत्तराखंड के रामनगर में रविवार रात सड़क किनारे घायल मिले पुवायां के एक युवक की इलाज से पहले ही मौत हो गई। युवक पास के गांव के खाद व्यापारी के साथ टूर पर गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार को गांव में गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुवायां के गांव जड़ौली निवासी भारत प्रसाद का छोटा पुत्र बबलू उर्फ विजय (32) चालक था। वह दूसरों की गाड़ियों पर ड्राइवरी करता था। रविवार को वह पास के गांव के खाद व्यापारी के साथ उनकी गाड़ी चलाकर उत्तराखंड गया था। बताया गया कि यह टूर एक पेस्टिसाइड कंपनी की ओर से कराया गया था। रात में रामनगर स्थित एक होटल में सभी लोगों ने खाना खाया। खाना खाने के बाद बबलू गुटखा लेने होटल से बाहर निकला, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं ल...