देहरादून, जनवरी 15 -- Uttarakhand Weather 15 Jan: उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सर्दी के सितम के कारण पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं की छुट्टियां 19 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। आज देहरादून समेत चार जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच मौसम विभाग ने गुड न्यूज भी दी है। शुक्रवार से पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 16 से 18 जनवरी तक तीन और 19 से 20 को चार पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। इसके अलावा गुरुवार को मैदानी इलाकों में घने कोहरे एवं पहाड़ों में पाले का येलो अलर्ट जारी किया है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में आज कोल्ड डे की चेतावनी, 6 जिलों में घने कोहर...