देहरादून। चंद्रशेखर बुड़ाकोटी, मई 13 -- उत्तराखंड में हाउसिंग सोसायटियों को एक तय अंब्रेला सिस्टम के अधीन लाया जाएगा। वित्त विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को सौंप दिया है। इसके साथ ही राज्य में शिक्षा, चिकित्सा, आवासीय आदि विभिन्न 70 हजार से ज्यादा सोसायटियों को भी एक खुले प्लेटफार्म पर लाया जा रहा है। एक विशिष्ट पोर्टल पर इन सभी सोसायटी की पूरी कुंडली दर्ज होगी और प्रदेश का कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर एक्सेस कर जानकारी ले सकता है। अपर सचिव वित्त अरुणेंद्र सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया पोर्टल का परीक्षण किया जा चुका है। इसे जल्द ही लांच कर दिया जाएगा। राज्य में हालिया कुछ वर्षोँ से हाउसिंग सोसायटी का चलन तेजी से बढ़ा है। लेकिन अक्सर देखने में आया हैकि हाउसिंग प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद विवादों में घिर जाते हैं। ये सं...