हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। उत्तराखंड में साइबर अपराधी अब हवाई सेवाओं के नाम पर लोगों की जमापूंजी हड़पने के हथकंडे अपना रहे हैं। लोगों को फर्जी लिंक भेज रहे हैं। झांसा देकर बुकिंग करने के लिए ऑफर का लालच दे रहे हैं। गढ़वाल के बाद ऐसे मामले कुमाऊं में भी आने लगे हैं। इससे बचने को पुलिस ने सतर्कता बरतने को कहा है। गढ़वाल क्षेत्र में चारधाम यात्रा के बीच साइबर अपराधी हवाई टिकट बुकिंग के नाम पर लोगों को फांस रहे हैं। बीते मार्च में श्रीनगर के एक नेवी अफसर से हवाई टिकट बुक कराने के नाम पर डेढ़ लाख ऐंठ लिए। हाल ही में रुद्रप्रयाग के व्यक्ति से इसी तरह 1.9 लाख की ठगी की गई। इस मामले में तीन दिन पहले ही रुद्रप्रयाग पुलिस ने ओडिशा व बिहार से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। अब कुमाऊं में भी हवाई सेवा का दायरा बढ़ने के बाद ...