देहरादून, फरवरी 16 -- उत्तराखंड में बिजली के स्मार्ट मीटर लगवाने पर घरेलू कनेक्शन पर हर महीने मासिक बिल में चार जबकि गैरआवासीय कनेक्शन के बिलों में तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। प्रमुख सचिव-ऊर्जा आर मीनाक्षीसुंदरम को शनिवार को मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर की व्यवस्था पूरी तरह स्वैच्छिक है। हां, यह जरूर है कि जो स्वेच्छा से अपने मीटर प्रीपेड स्मार्ट मीटर में तब्दील कराएगा, उसे बिजली के बिलों में मासिक तीन से चार प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है और पूरे देश में इसे लागू किया जा रहा है। घर बैठे करिए बिजली का रिचार्ज घर बैठे मीटर को मोबाइल एप या ऑनलाइन रिचार्ज करने की सुविधा भी दी जाएगी। इससे समय पर बिल जमा न होने पर ...