देहरादून, जून 17 -- उत्तराखंड में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए संचालित केंद्र पोषित छात्रवृत्ति योजना में 17 संस्थानों में 1058 छात्रों के नाम पर गलत तरीके से छात्रवृत्ति की बंदरबांट की गई। अल्पसंख्यक छात्रों के नाम पर ये संस्थान पूरे 91 लाख रुपये डकार गए। इस मामले में शासन स्तर पर संयुक्त कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। अब ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कराने और नोटिस जारी किए जाने की तैयारी है। इस मामले में प्रथम दृष्टया 92 संस्थानों में से 17 संस्थानों में अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में गड़बड़ी सामने आई है। इन 17 संस्थानों में 1058 छात्रों के नाम पर गलत तरीके से छात्रवृत्ति प्राप्त की है। इमें ऊधमसिंह नगर के छह,हरिद्वार के सात,नैनीताल के दो,रुद्रप्रयाग के दो संस्थान शामिल हैं। बता दें कि इस मामले में सचिव अल्पसंख्यक कल...