अल्मोड़ा, नवम्बर 22 -- दिल्ली में बम धमाकों को अभी एक महीने भी नहीं हुए हैं, अब उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्कूल के पास जिलेटिन की 161 छड़े बरामद हुई हैं। पुलिस ने इन छड़ों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जानकारी देते हुए अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी देवेंद्र पिंचा शुक्रवार देर रात बताया कि सल्ट तहसील के डबरा स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा थाना सल्ट को सूचना को दी गई कि विद्यार्थियों को खेलते वक्त स्कूल के पास झाड़ियों में कुछ संदिग्ध चींज दिखाई दीं। सल्ट पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया। घटनास्थल की की गई तो कुल 161 जिलेटिन की रॉड बरामद हुई। बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वायड टीमों को मौके पर बुलाया गया। साथ ही सैंपल इकट्ठा किए गए हैं। इस मामले की ज...