पिथौड़ागढ़, जुलाई 8 -- उत्तराखंड में मंगलवार सुबह मुनस्यारी में चीन सीमा से लगे लीलम में बारिश थमने के बाद भूस्खलन से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। इस हादसे के बाद तीन गांवों को जोड़ने वाली लीलम-पातों सड़क में यातायात बंद हो गया है। इधर सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम सड़क खोलने में जुटी हुई है। घटना की डिटेल निकालने पर पता चला कि तहसील मुख्यालय से करीब 22 किमी दूर लीलम में गोरी नदी के समीप मंगलवार 12 बजे के आसपास एकाएक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चंद सेकेंड में देखते ही देखते पहाड़ का बड़ा हिस्सा भूस्खलन से सड़क पर आ गिरा। पूर्व प्रधान बाला सिंह रलमाल ने बताया कि भू्स्खलन के बाद लीलम-पातों सड़क में यातायात ठप हो गया है। यह सड़क पांतों के साथ ही बुई, रालम आदि गांवों को जोड़ती है। बताया कि अब ...