देहरादून, मार्च 10 -- प्रदेश कांग्रेस ने उत्तराखंड में चिटफंड धोखाधड़ी मामले में धामी सरकार को घेरा है। पार्टी का आरोप है कि बीते कुछ वर्षों से चिट फंड के नाम पर प्रदेश के भोले-भाले लोगों को ठगा जा रहा है, लेकिन सरकार सोई हुई है। आठ मार्च शनिवार को जिस वक्त राजधानी देहरादून में कई जगह महिला दिवस मनाया जा रहा था, उसी वक्त विभिन्न स्थानों से जुटीं सैकड़ों महिलाएं न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहीं थीं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस मामले में सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एलयूसीसी नामक कंपनी ने सहकारी समिति के नाम पर देशभर में लोगों को ठगा है। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भी लोग इस कंपनी की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। कंपनी की ओर से अपने दफ्तरों में प्रधानमंत्री और केंद्रीय सहकारी एवं गृह मं...