देहरादून, मई 25 -- उत्तराखंड में साइबर ठग महिलाओं को सॉफ्ट टारगेट बना रहे हैं। कभी महिलाओं से रिश्तेदार बनकर रकम हड़पी जा रही है तो कभी लोन के नाम पर शोषण हो रहा है। लोकलाज के डर से महिलाएं इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को नहीं दे पातीं। देहरादून में इस प्रकार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।महिला से रकम हड़पी पूजा निवासी सहस्रधारा रोड ने राजपुर थाने में तहरीर दी कि उन्हें एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने अपना नाम राकेश वर्मा बताते हुए कहा कि वह उनके पति का दोस्त है। उसके पति ने उसे रकम ट्रांसफर करने को कहा है। महिला के मोबाइल पर 10 हजार क्रेडिट का मैसेज आया। इसके बाद मोबाइल पर 50 हजार क्रेडिट का मैसेज मिला। उस व्यक्ति ने कहा कि उसने गलती से 5000 की जगह 50 हजार ट्रांसफर कर दिए हैं। आरोपी ने लिंक भेजा और उनसे करीब 54 हजार की ठगी कर ली।लोन लेने...