नई दिल्ली, मई 13 -- उत्तराखंड में राज्य सहकारी बैंक मैनेजमेंट के एक गलत फैसले से जनता के 6.11 करोड़ रुपये डूब गए हैं। बैंक मैनेजमेंट ने 2019 में मार्केट में 15 करोड़ रुपये का निवेश किया। दावा किया गया था कि इस 15 करोड़ के निवेश से 30 करोड़ से अधिक लौट कर मिलेंगे। अब स्थिति ये है कि निवेश किए गए 15 करोड़ की कीमत आज 8.78 करोड़ में जाकर सिमट गई है। 6.11 करोड़ की मूल रकम, 11 लाख रुपये कंपनी के चार्जेज और 15 करोड़ के संभावित लाभ के हुए नुकसान प्रकरण में शासन ने जांच बैठा दी है। रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव को जांच सौंपी गई है। बैंक की ओर से निवेश किए गए 15 करोड़ को इसीलिए बड़ा घोटाला बताया जा रहा है, क्योंकि जिस कंपनी पर निवेश किया, उसकी मार्केट में वित्तीय इमेज बेहद कमजोर थी। इसके बाद भी इस डूबती कंपनी पर किए गए निवेश को लेकर बैंक का तत्कालीन पूरा म...