देहरादून, नवम्बर 7 -- विद्युत नियामक आयोग के आदेश ने बढ़ाया यूपीसीएल का बिजली संकट शॉर्ट टर्म बिजली खरीद की मंजूरी नहीं, अब मिड टर्म एग्रीमेंट पर भी फंसा पेंच देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड में इस बार सर्दियों में बिजली का संकट खड़ा होना तय है। उत्तराखंड को इस बार केंद्र से बिजली का अतिरिक्त कोटा आवंटित नहीं हुआ है। ऊपर से 500 मेगावाट थर्मल पावर खरीद को भी उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने उलझा दिया है। आयोग ने ऐसा आदेश कर दिया है, जिससे अब यूपीसीएल के लिए 500 मेगावाट थर्मल पावर का करार करना आसान न होगा। आयोग ने शॉर्ट टर्म बिजली खरीद को प्रतिबंधित कर रखा है। अब मिड टर्म और लांग टर्म पावर परचेज में भी पेंच फंसा दिया है। यूपीसीएल के लिए सर्दियों का समय बेहद संवेदनशील रहता है। इस समय यूजेवीएनएल के पावर प्लांट से बिजली उत्पादन न्यूनतम छह...