देहरादून, सितम्बर 16 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी जमीन, नदी-नालों और सार्वजनिक संपत्तियों पर कब्जा करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। मंगलवार को राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से शामिल होते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेशवासियों के हक़ और संसाधनों की सुरक्षा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। अधिकारी अतिक्रमण से संबंधित मामलों पर तुरंत प्रभावी कदम उठाएं, जिससे भविष्य में इस प्रकार की समस्याएं पैदा न हों। मुख्यमंत्री ने जमीन संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में समितियां बनाने को कहा। इन समितियों में पुलिस, वन और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी सदस्य होंगे। यह समिति सरकारी भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए जिम्मेद...