देहरादून, फरवरी 4 -- देहरादून जिला पुलिस के 35वें सड़क सुरक्षा महीने का सोमवार सुबह आगाज हुआ। पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर एसएसपी अजय सिंह ने जागरूकता रैली को रवाना किया। अगले माह तक पुलिस लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगी। इस मौके पर बताया गया कि उत्तराखंड में हर रोज औसत चार सड़क दुर्घटनाओं में तीन मौत और पांच लोग घायल होते हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह की थीम युवाओं के मध्य जागरूकता रखी गई है। उन्होंने कहा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। वर्ष 2024 में देश में 1.80 लाख लोग सड़क हादसों में मारे गए। इनमें से लगभग 30 हजार दोपहिया वाहन सवारों की मौत हेलमेट न पहनने के कारण हुईं। मरने वालों में 66 प्रतिशत 18 से 34 वर्ष के युवा थे। देश के साथ ही उत्तराखंड और देहरादून में ...