रवि बीएस नेगी। गैरसैंण, अगस्त 19 -- उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के लिए सोमवार को गैरसैंण पहुंचने में नेता, अफसरों के पसीने छूट गए। जगह जगह भूस्खलन की वजह से पहाड़ियों से गिरता मलबा और बोल्डर की वजह से लंबे लंबे जाम में फंसे रहे। इस वजह से गैरसैंण की दूरी तय करने में आठ से दस घंटे लग गए। कई नेता और अफसरों को पहली बार मालूम चला कि पहाड़ के लोगों को आपदा के इस सीजन में कैसे जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। सफर के दौरान हर वक्त पहाड़ी से चट्टान खिसककर सड़क या गाड़ी पर गिरने की डर के बीच सभी ने सहमे सहमे सफर किया। इस सफर में उन्हें आम आदमी के आए दिन के कष्ट का अनुभव देहरादून से गैरसैंण के पूरे रास्ते भर होता रहा।भूस्खलन की वजह से कई जगह रास्ते बंद भूस्खलन की वजह बाधित रास्तों की शुरूआत ऋषिकेश से कुछ आगे से ही शुरू हो गई थी। यहां ब्...