देहरादून। हिन्दुस्तान, जून 6 -- उत्तराखंड में आकर सड़कों पर हुड़दंग करने, वाहनों में शराब पीकर उत्पात मचाने और कार में हूटर बजाने वालों को पुलिस गिरफ्तार करेगी। हाल में पर्यटकों की ऐसी कई घटनाएं सामने आने के बाद रेंज कार्यालय से इसको लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है। उत्तराखंड में इस समय चारधाम यात्रा के साथ पर्यटन सीजन चरम पर है। गढ़वाल में चारों धामों से लेकर देहरादून, मसूरी, धनोल्टी, चकराता, टिहरी, हर्षिल समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। हाल में गढ़वाल के अलग-अलग जिलों में पर्यटकों के उत्पात मचाने, मारपीट, स्टंटबाजी की कई घटनाएं सामने आई हैं। इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो कई मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि कुछ में कार्रवाई जारी है। मंगलवार को श्रीनगर में स्थानीय लोगों पर तलवार से हमले में कई...