काशीपुर, फरवरी 17 -- उत्तराखंड में शादी से ठीक तीन दिन पहले एक दूल्हे शर्मनाक हरकत कर डाली, जिससे नाराज दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस में केस दर्ज करा दिया। बारात आने से तीन दिन पहले ही दहेज में बाइक और एक लाख रुपए की मांग को लेकर वर पक्ष के लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया। जिससे शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। युवती के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम मिस्सरवाला निवासी शाहिद हुसैन पुत्र अहमद हसन ने कहा है कि उसकी बहन का रिश्ता धीमरखेड़ा से हुआ था। 12 सितंबर, 2024 को युवक के परिजन घर आकर उसकी बेटी को अपना गए। उन्होंने भी युवक के घर जाकर अपनाने की रस्म की। जिसमें कपड़े व उपहारों पर डेढ़ लाख रुपए खर्च किए। दोनों पक्षों की सहमति से 19 फरवरी, 2025 को शादी होना तय हुई...