हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड में सड़क हादसे शादी की खुशियों को मातम में बदल रहे हैं। इस साल शादियों के सीजन में अब तक 20 बारातियों की अलग-अलग हादसों में मौत हो चुकी है। कुमाऊं के चार और गढ़वाल के दो जिलों में ये हादसे हुए। हादसों की वजहें लापरवाही, कच्ची सड़क, स्टेयरिंग फेल होना, झपकी आना आदि रहीं साल 2025 में शादियों के सीजन में अब तक आठ दुर्घटनाएं हुईं हैं। चम्पावत, अल्मोड़ा, यूएस नगर, उत्तरकाशी, जोशीमठ, नैनीताल जिलों में ये हादसे हुए। अधिकांश वाहन कई मीटर गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुए। ज्यादातर हादसे बारात से लौटते वक्त रात के समय हुए। इन हादसों में तकरीबन 35 लोग घायल हुए। वनडे शादी की भागमभाग जान पर भारी पहाड़ों में अक्सर वनडे यानि एक दिनी बारात होती है। इसमें सुबह दूल्हे के घर से बारात दुल्हन के घर ...