नई दिल्ली, मार्च 4 -- उत्तराखंड में एक आरोपी न शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने कोर्ट मैरिज की। अब उसने तीन तलाक देकर वीडियो वायरल कर दी है। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी जान पहचान मोहल्ला पीरगड़ी निवासी जुनैद के साथ कई वर्ष पूर्व हुई थी। आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाई फिर वायरल करने की धमकी दी। आरोपी लगातार शादी का झांसा देकर और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता आ रहा है। आरोप है कि 10 अप्रैल 2023 को आरोपी ने गुपचुप तरीके से उसके साथ निकाह कर लिया और 20 दिसंबर 2023 को कोर्ट मैरिज भी की। युवती को पता चला कि आरोपी शादीशुदा है तो उसने परिजनों को बताया। आरोप है कि जुनैद के परिजन उसके...