नई दिल्ली, फरवरी 16 -- वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की हर जायज समस्या को प्रभावी समाधान किया जाएगा। व्यापारियों का अनाश्वयक उत्पीड़न किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। शनिवार दोपहर देहरादून में लक्ष्मी रोड स्थित राज्य कर भवन में जीएसटी छूट योजना पर आयोजित कार्यशाला में वित्त मंत्री ने कहा कि समय पर तय कर देकर राज्य के विकास में योगदान करने वाले व्यापारियों को सरकार जल्द सम्मानित करेगी। उन्होंने जीएसटी अर्थदंड एवं ब्याज माफी योजना का लाभ उठाने की अपील भी की। इस योजना के तहत वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 की अवधि के बीच के बकाया कर का 31 मार्च 2025 तक भुगतान करने पर व्यापारियों को छूट दी जा रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि वो स्वयं भी कारोबार से जुड़े रहे हैं। इसलिए व्यापारियों की समस्याओं को समझते हैं। प्रदेश सरकार हर व...