देहरादून, अगस्त 25 -- Uttarakhand Cabinet Expansion: उत्तराखंड की सियासत एक बार फिर गर्माने वाली है। लंबे समय से कैबिनेट विस्तार का इंतजार कर रहे विधायकों के अरमान अब पूरे होने की उम्मीदें तेज हो गई हैं। पुष्कर सिंह धामी सरकार ने पांच खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य मंत्रिमंडल में फिलहाल पांच पद खाली हैं। इनमें से चार पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं, जबकि एक पद पूर्व संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली हुआ है। भाजपा विधायकों को इन पदों के भरे जाने का बेसब्री से इंतजार है। यह भी पढ़ें- आंसू पोछे, ढांढस बढ़ाया; चमोली के आपदा पीड़ितों से कुछ यूं मिले CM धामी भाजपा सूत्रों के अनुसार, हाल ही में मुख्यमंत्री धामी के दिल्ली दौरे के दौरान कैबिनेट विस्तार को लेकर उनकी शीर्ष नेतृत्व से अहम बातचीत हुई। माना ज...