देहरादून, फरवरी 13 -- उत्तराखंड में सरकार ने विधायकों की सुविधाएं और पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में विधायी विभाग के उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। पूर्व विधायकों को अब प्रतिमाह 60 हजार रुपये पेंशन मिलेगी। पहले उन्हें हर महीने 40 हजार रुपये पेंशन मिलती थी। इसके अलावा पूर्व विधायक के फिर से निर्वाचित होने पर उन्हें पेंशन में प्रतिवर्ष पांच हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में कुल 31 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।ये फैसले भी लिए गए * परिवहन विभाग में एआरटीओ के 10 पद सृजित करने को हरी झंडी। * राज्य सेक्टर की मौन पालन योजना के तहत सब्सिडी अब ज्यादा मिलेगी। * सेब की अति सघन बागवानी योजना के तहत तीन चरणों...