देहरादून, अप्रैल 18 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग को अवैध घुसपैठियों के खिलाफ जिला प्रशासन के साथ मिलकर व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सीएम धामी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला पुलिस प्रमुखों की मौजूदगी में राज्य स्तरीय पुलिस सेमिनार के दौरान पुलिस मुख्यालय में एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने एक ठोस कार्रवाई पर जोर दिया ताकि फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके उत्तराखंड में अवैध रूप से रह रहे विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। सीएम धामी ने कहा- पुलिस विभाग को जाली दस्तावेजों के दम पर सूबे में अवैध रूप से रह रहे विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ तगड़ा अभियान चलाना चाहिए। ऐसे मामलों में पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे लोगों को फर्जी प्रमाण पत्र हासिल करने में मदद करने वालों के खिला...