देहरादून, जुलाई 30 -- केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को विशेष आर्थिक मदद के रूप में 615 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इस रकम में से 380.201 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्र सरकार की ओर से सूबे को दी जाने वाली इस आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार की पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 37 योजनाओं के लिए 619.42 करोड़ रुपये की विशेष सहायता मांगी थी। इसके बाद वित्त मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर राज्य को 37 योजनाओं के लिए 615.00 करोड़ रुपये मंजूर किए जाने की जानकारी दी। केंद्र की ओर से राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के...