ऋषिकेश, मार्च 10 -- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म की शुरूआत की है। उन्होंने घाम तापो टूरिज्म (सन साइन टूरिज्म) का उल्लेख करते हुए सभी को चारधाम, जागेश्वर धाम के दर्शन के लिये सभी को आमंत्रित करते हुए कुंभ और मां नंदा राजजात यात्रा में सहभाग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां से सभी साधक अच्छा संदेश लेकर जाएं। रविवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परमार्थ निकेतन आश्रम में सात दिवसीय इंटरनेशनल योग महोत्सव का शुभारंभ किया। सीएम ने आयुष, शान्ति, योग, ध्यान, गंगा, पर्वत, ग्लेशियर की दिव्य धरती पर सभी का अभिनन्दन करते हुये कहा कि जी-20 के अवसर पर विश्व के अनेक देशों से आये डेलिगेट्स यहां स...