हल्द्वानी, फरवरी 7 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के 15 फरवरी से 30 जून तक सभी अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। मामले में प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। वन विभाग 15 फरवरी से 30 जून तक फायर सीजन मनाता है। इस दौरान वनाग्नि को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाती है। पिछले साल उत्तराखंड में सबसे ज्यादा वनाग्नि की घटना होने के कारण वन विभाग को काफी किरकरी झेलनी पड़ी थी। इस बार वन विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। 5 फरवरी को प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन ने 6 बिंदु वाला आदेश पत्र जारी किया है। इसमें विशेष परिस्थिति को छोड़कर 15 फरवरी से 30 जून तक सभी वन अधिकारी और कर्मचारी के अवकाश पर रोक लगाने, अधिकारियों के मुख्यालय में रहकर वनाग्नि की घटनाओं के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए जरूरी कार्रवाई करने, फारेस्ट सर...