देहरादून, जुलाई 17 -- देहरादून। लालकुंआ उत्तराखंड का सबसे स्वच्छ शहर है जबकि हरिद्वार सफाई के मामले में सबसे अंतिम पायदान पर। केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को जारी की गई सवच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में स्वच्छता के मामले में दूसरे स्थान पर रुद्रपुर जबकि तीसरे स्थान पर मसूरी है। विदित है कि केंद्र सरकार प्रत्येक साल शहरों में सफाई को मापने के लिए सर्वे कराती है। कई चरणों की इस प्रक्रिया के बाद राष्ट्रीय स्तर पर रैकिंग जारी की जाती है। राष्ट्रीय स्तर पर रैकिंग में राज्य का कोई भी बड़ा शहर टॉप 50 में नहीं है। हालांकि छोटे शहरों की श्रेणी में लालकुआं ने 54 वां स्थान हासिल किया है। जबकि प्रदेश के शहरों की तुलना की जाए तो लालकुआं पहले स्थान पर है। राज्य के बड़े शहरों की बात की जाए तो देहरादून की राज्य म...