कटिहार, मार्च 4 -- कोढ़ा, एक संवाददाता उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ के समीप माणा में शुक्रवार तड़के हुए हिमस्खलन में लापता बहरखाल पंचायत का लड्डु पंडित सकुशल है। इसकी सूचना उसके परिजनों ने दी है। परिजनों ने बताया कि उत्तराखंड में निर्माणाधीन सड़क में लड्डू जेसीबी चलाता था। घटना के दिन घटनास्थल से भाग गया था और रेस्क्यू कर रहे फौजी कैंप में था। जहां नेटवर्क नहीं था। इस वजह से उससे फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा था। बाद में परिजनों को इसकी सूचना मिली और उसके सकुशल की खबर पर परिजनों और गांव के लोगों ने राहत की सांस ली। थाना क्षेत्र के बहरखाल पंचायत की वार्ड संख्या 13 में रमैली गांव में लड्डू पंडित की लापता के बाद बरामद होने की सूचना पर गांव में खुशी छाई पीड़ित परिवारों ने राहत का सांस लेते हुए भगवान का लाग लाख शुक्रिया अदा किया है। लड्ड...