रामनगर, सितम्बर 21 -- उत्तराखंड में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नैनीताल जिले के रामनगर में नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म हुआ। किशोरी को एक घर से बरामद कर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। मामले में षड्यंत्र कर धर्म परिवर्तन के प्रयास का भी आरोप है। किशोरी को दूसरे धर्म से जुड़े कपड़े पहनाते हुए का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। नाबालिग आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर दी। बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी कक्षा छह में पढ़ती है। 16 सितंबर को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। इसमें उनकी बेटी को एक किशोरी धर्म विशेष से संबंधित कपड़े पहनने को दे रही है। वीडियो वायरल होने के बा...