देहरादून। हिन्दुस्तान, फरवरी 5 -- उत्तराखंड में निर्माणाधीन 300 मेगावाट के लखवाड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट के काम में अब तेजी आएगी। सेंट्रल वॉटर कमीशन को समय पर लखवाड़ बांध से जुड़ी सभी डिजाइन उपलब्ध करानी होंगी। अब लखवाड़ प्रोजेक्ट की प्रगति का ब्यौरा पीएम प्रगति पोर्टल पर नियमित रूप से दर्ज होगा। इसके साथ ही पीएमओ में नियमित समीक्षा बैठक भी होंगी। मंगलवार को पीएमओ में अपर सचिव पीएमओ अमित नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में टाइम लाइन तय की गई। लखवाड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास कर चुके हैं। इसके बावजूद प्रोजेक्ट जिस रफ्तार से आगे बढ़ना चाहिए था, वो रफ्तार नहीं मिल पा रही है। लखवाड़ बांध से जुड़ी कई अहम ड्राइंग और डिजाइन उत्तराखंड को नहीं मिल पाए हैं। इसके कारण लखवाड़ परियोजना का काम पूरी रफ्तार के साथ आगे नहीं बढ़ पा...