देहरादून। चंद्रशेखर बुड़ाकोटी, अप्रैल 7 -- उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सड़क हादसों को लेकर सुकून भरी खबर आई है। इस साल राज्य में पहली तिमाही में सड़क दुर्घटनाओं और मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। वर्ष 2024 और वर्ष 2025 में जनवरी से मार्च तक के पहले तीन महीने में आठ से दस फीसदी की कमी दर्ज की गई है। परिवहन विभाग की असली चुनौती अब तीस अप्रैल से शुरू होगी, जब चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। सभी जिलों से परिवहन मुख्यालय को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सड़क हादसों और हादसों में होने वाली मौंते पिछले साल के मुकाबले कम हुई हैं। हालांकि हादसों में घायल होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा पाया गया है। पिछले साल पहली तिमाही में जहां विभिन्न हादसों में 328 लोग ही घायल हुए थे। इस साल यह संख्या 394 हो गई हैं। संपर्क करने पर संयुक्त प...